हार्दिक देंगे नताशा को तलाक

भारत के बेहतरीन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की जिंदगी इस वक्त भूचालों में फसी हुई है , इसका कारण आइपीएल नही बल्कि उनकी पत्नी और उनके बीच खराब हो रहें रिश्ते है , दरसल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें सामने आ रही है , जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा को तलाक देने वालें है . 

सोशल मीडिया पर इस वक्त हल चल मची हुई है , क्योंकि भारत के बेहतरीन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की बीवी नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया है , जिसके बाद से ये खबरें आना तेज हो गई है कि दोनो के बीच जल्द ही तलाक होने वाला है , तलाक की खबरों के बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी. इसमें ट्रैफिक रूल्स वाले एक बैकग्राउंड के साथ लिखा था- 'कोई सड़क पर आने वाला है.' सर्बियन मॉडल के इस क्रिप्टिक पोस्ट ने इस बात को और हवा दे दी कि हार्दिक को वाकई में करोड़ों की चपत लगने वाली है. बताया जा रहा है कि हार्दिक ने गुजरात टाइटेंस टीम को छोड़कर मुंबई इंडियंस इसी लिए ज्वाइन की थी ताकि वो नताशा के पैसे चुका सकें , और अगर हार्दिक नताशा को तलाक देते है तो उन्हे अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत नताशा को देना पड़ेगा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.