मेधावियों की सफलता से गदगद गुरूजन, माता-पिता ने किया दुलार

हरदोई :  माधौगंज लखनऊ  पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक, अभिभावक संवाद में कैरियर पर हुई चर्चा। विद्यालय प्रधानाचार्य के के शर्मा ने छात्र-छात्राओं में विषयगत रुचियों के अनुसार उच्च शिक्षा व केरियर बनाने के मंत्र बताए। इंटरमीडिएट के विमल मिश्रा 96.6, नैतिक पटेल 96.5, मोहम्मद मोईनुद्दीन 96 प्रतिशत ,सूर्यांक बाथम 93.6 प्रतिशत,हाईस्कूल के नितिन कुमार 96.4, श्रेया अग्निहोत्री, वैभव पाण्डेय 96 प्रतिशत, अमन वर्मा 95.8, आदित्य मौर्य, चर्चित तिवारी 95.4, विभू पटेल 95.2, श्रेष्ठ प्रताप, रिया, हर्षित 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की मेहनत व लगन की सराहना की गई। इसके साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चों का गुरुजनों ने मुंह मीठा कराकर उत्साह बढ़ाया। मेधावियों की प्रतिभाओं को लेकर परिवारों में जश्न का माहौल है। प्रधानाचार्य ने बताया कि हाईस्कूल के 40 व इंटरमीडिएट के 16 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने में सफलता पाई है।कस्बे के पटेल नगर पूर्वी निवासी दिनेश कुमार के बेटे विभू पटेल ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर परिवार का मान बढ़ाया। माता-पिता सहित बड़ों उसका दुलार किया।

 

रिपोर्टर :  जितेन्द्र कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.