जंगली जानवर के आक्रामक होने से लोग लहूलुहान क्षेत्र में दहशत का माहौल

हरदोई :  लोग सियार(गीदड़)की तुलना कायरता/डरपोक से करते हैं।कई मुहावरे और सूक्तियां भी सियार पर बनी हैं।जैसे जब गीदड़ की मौत आती हैं तब वो शहर की ओर भागता हैं। लेकिन इस कहावत का इस समय विपरीत घटित हो रहा हैं।कोथावां विकासखंड के भैंनगांव में बीते कई दिनों से सियारों ने एक के बाद एक कई लोगों को काटकर लहूलुहान कर रहे हैं।कृषि और बागवानी क्षेत्रों में काम कर रहे लोगो को सियार आसानी से अपना शिकार बनाकर दर्द दे रहे हैं।जिससे लोगो में भय व्याप्त हो चला हैं।

पिछले दिनों शैलेंद्र पुत्र प्यारे को सियार ने निशाना बनाकर काट लिया था इस घटना के दो दिन बाद ही आज गजरानी पत्नी गजराज को सियार ने हमला करके कई जगह काटा जिससे वो लहूलुहान हो गई।कुछ दिन पूर्व कुत्तों के झुंड ने भी गांव के ही बली उर्फ नेता की बकरी को अपना शिकार बना चुके हैं।
राजेश,उजेश,राहुल,प्यारे,रंजीत,नीरज,रामस्वरूप आदि लोगो ने वन विभाग से हिंसक पशुओं पर लगाम लगाने की मांग की हैं।गांव के ही जानकर बुजुर्ग लोगों का कहना हैं कि भीषण गर्मी में जानवर और जंतु हिंसक हो जाते हैं इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए ।

 

रिपोर्टर : रामकृष्ण मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.