जिला गंगा समिति ने दिया घाटों को स्वच्छ रखने का सन्देश

हरदोई : आज जिला गंगा समिति, हरदोई के तत्वावधान में गंगा दशहरा के अवसर पर तेरापुरसौली गंगा घाट पर जिला गंगा समिति के कार्यकर्ताओं  कैलाश चंद्र, सुबी,राधा आदि के नेतृत्व में  इस उत्सव को मनाया गया।  गंगा दशहरा पर्व पर कार्यकर्ताओं द्वारा घाट स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश के साथ साथ हवन पूजन आदि सामग्री गंगा जी में विसर्जित नहीं किए जाने का अनुरोध किया गया। नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने जनपद के सुदूर इलाकों से आए स्नार्थियो को शरबत  और शीतल जल का वितरण भी किया गया। जिला परियोजना अधिकारी ने गंगा से जुड़े कार्यकर्ताओं को इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी देने के लिए उनकी प्रशंसा की और बताया की अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को तेरापुरसोली गंगा घाट पर गंगा ग्रामों के जनमानस के साथ योग कर मनाया जाएगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.