ऑनलाइन हाजिरी विरोध को लेकर शिक्षकों में बढ़ता आक्रोश

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का संकुल पदों से सामूहिक इस्तीफा बीआरसी पर पहुंचकर बीएसए को संबोधित ज्ञापन सौंपा

हरदोई माधौगंज-  ऑनलाइन हाजिरी विरोध को लेकर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ शासन-प्रशासन टैबलेट के जरिए हाजिरी दर्ज कराने को लेकर प्रयास कर रहा है तो वही शिक्षक शिक्षण के अतिरिक्त अन्य कार्यों को नही करने का मूड बनाकर लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं। मंगलवार के दिन छुट्टी के बाद बीआरसी पहुंचे शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर संकुल पदों के दायित्वों से मुक्त करने की मांग की है। मौके पर मौजूद न्यायपंचायत रूदामऊ, सदरपुर, पड़रा लखनपुर, शाहपुर वसुदेव, राघौपुर, ऊंचागांव, बाबटमऊ, अटवा अली मर्दानपुर, कुरसठ, भिठाईं के 49 शिक्षकों ने संकुल पदों पर कार्य न करने का ऐलान कर दिया। मौके पर मौजूद शिक्षक संगठन व शिक्षक संकुल अनूप दीक्षित, संतोष कुमार सिंह, प्रियतम सिंह, धीरज कुमार अवस्थी, नीरज गुप्ता, मनोज प्रताप सिंह, प्रशांत वर्मा, कीर्ति कनौजिया, भूपेन्द्र, अंकित कुमार सिंह, मुकेश चन्द्र, कुलदीप, यशपाल सिंह, रेनू, राजीव कुमार,गौरव कुमार सिंह आदि ने बताया कि विभाग की ओर से शिक्षक संकुल पदों पर दो वर्ष के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। समयावधि के बावजूद वह दायित्वों का निर्वाहन करते चले आ रहे हैं। उधर डिजिटल हाजिरी देने का आदेश दिए गए हैं जिसके विरोध में शिक्षक संकुल पदों से सामूहिक इस्तीफा दे रहे है।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.