जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की बैठक

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को रखा जाये सक्रिय: डीएम


हरदोई - विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए कि गावों में नाले व नालियों की सफाई का कार्य कराया जाये। सफाई की स्थिति आशातीत न होने पर उन्होंने डीपीआरओ तथा बीडीओ टोडरपुर व संडीला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एंटीलार्वा का गावों में छिड़काव कराया जाये। उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये। एंटीलार्वा के छिड़काव में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाये। दस्तक मॉनिटरिंग पोर्टल पर कोई भी डाटा बिना सीएमओ की अनुमति के फीड न किया जाये। आँगनबाड़ी कार्यक्रत्री व आशा घर घर जाकर लोगों को जागरूक करे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सक्रिय रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.