नवागत प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज संभालते ही पत्रकारों से की प्रेस वार्ता
हरदोई : नवागत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कछौना विनोद कुमार ने रविवार को कोतवाली परिसर में प्रेस वार्ता कर पत्रकार साथियों के साथ परिचय प्राप्त किए, उन्होंने अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया। अपराध अपराधी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराते रहें। आप निष्पक्ष होकर सूचनाएं देते रहें। जिससे कानून व्यवस्था सही बनी रहती है। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मानकों को ताक पर रखकर चल रहे ई-रिक्शा चालकों को कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई नाबालिग गलत तरीके से वाहन चलाने या ई रिक्शा चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाता है ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। कोई अनदेखी घटना की आशंका पर दोषी लोगों पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से विभाग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अपडेट कराए जाएंगे। वहीं व्यापारियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं। एंटी रोमियो टीम कॉलेज स्कूल मुख्य चौराहों पर सक्रिय रहेगी। रात में पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने अपना सीयूजी नंबर 9454403557 व पर्सनल नंबर पत्रकार साथियों के साथ साझा किया।
रिपोर्टर : आशीष गुप्ता
No Previous Comments found.