सड़क दुर्घटना में घायल कस्बे के युवा व्यापारी जीतू गुप्ता का लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ निधन

हरदोई : कछौना में रविवार को हुए ई-रिक्शा हादसे में सड़क दुर्घटना के चलते एक युवा व्यापारी जीतू गुप्ता(शान्तनु गुप्ता के बड़े भाई) का लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। एक हंसते-खेलते परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। बुजुर्ग माता-पिता, भाई, पत्नी व बच्चे इस घटना से बदहवास हैं। पूरे नगर में शोक की लहर है, हर कोई इस घटना को लेकर स्तब्ध है। युवा व्यापारी मिलनसार, हँसमुख, अपनी अलग पहचान छोड़ जाने वाला युवा था। बताते चलें रविवार को युवा व्यापारी जीतू गुप्ता उम्र लगभग 42 वर्ष पत्नी के साथ देर शाम को टहलने के लिए निकले थे। प्रतिदिन की भांति अपनी पत्नी के साथ स्टेशन तक टहलकर अपने घर की तरफ वापस आ रहे थे कि इसी दौरान कस्बे के एक बेलगाम ई-रिक्शा चालक ने स्टेशन मार्ग पर तुलसी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के निकट उनको पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वह बदहवास होकर गिर गये। शरीर में कई जगह चोटें आईं। गर्दन व सिर में गंभीर चोट आ गई थी। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में परिजनों ने उनको भर्ती कराया, जहां उनका इलाज शुरू हुआ। डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया। परिजनों व शुभचिंतकों की प्रार्थना व डॉक्टरों के लाख प्रयास के बावजूद जीतू गुप्ता जिंदगी की जंग हार गये। दो मासूम बच्चों, पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता, भाइयों, परिजनों व मित्रों के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। जीतू का इस तरह से दुनिया से चले जाना किसी को विश्वास नहीं हो रहा है, उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध और गमगीन है। अपने साथ के युवा हँसमुख व्यापारी के इस तरह से चले जाने से सभी की आंखें नम हैं। इस अपूर्णनीय क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती है। पूरे कस्बे व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुःख की घड़ी में जनप्रतिनिधिगण, नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज, पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, डॉक्टर अनिल गुप्ता, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, गौरव गुप्ता, रवि गुप्ता, सभासदगण, मित्रगण, किशन अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सुनील सोनी, मोहम्मद शोएब, बराती गुप्ता, डॉक्टर शोभित गुप्ता आदि कस्बे के संभ्रांत लोग परिवार के साथ खड़े हैं। विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, विधायक रामपाल वर्मा, नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला, संचित अग्रवाल ने इस घटना पर गहरा शोक जताया और इसे एक अपूर्णनीय क्षति बताया जिसे कभी भी पूर्ण नहीं किया जा सकता।

रिपोर्टर : आशीष गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.