इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के चयन समिति के अध्यक्ष एवं रावत शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ: एम. एल. रावत ने पेश की मानवता -इंसानियत की अनूठी मिशाल,

हाथरस :   सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित स्थाई ठंडे पानी का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष डॉ: एम. एल. रावत अध्यक्ष रावत शिक्षा समिति दिव्यांग नि:शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन समिति जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन संरक्षक अजय लोहिया मास्टर लोहिया विपिन कुमार सारस्वत स्टेशन प्रभारी व रेल कर्मचारियों के साथ एवं राजमाला जिला अध्यक्ष दिव्याग विकास संगठन दिव्यांग सेना पीयूष रावत आदि के साथ शुभारंभ किया, जिससे भयंकर गर्मी के कारण सफ़र करने वाले यात्रियों को पानी की हो रही किल्लत से जूझ रहे यात्रियों एवं आम जनमानस को निजात मिल सके, यह पेयजल आपूर्ति रावत शिक्षा समिति अध्यक्ष के सौजन्य आर्थिक सहयोग से समाज हित में सम्पूर्ण गर्मी चलती रहेगी,डॉ :रावत ने कहा मानव जीवन में जल का  बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन शुन्य है, इस का सदुपयोग करना चाहिए, और जीवन जीने में मानव जाति ही नहीं जीव जन्तु पेड़ पौधे सभी का जीवन जल के बिना हरा-भरा नहीं रह सकता शुन्य हो जाता है,इस लिए पानी का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए, सभी समाज के सम्पन समाज सेवियों को आगे आने की परम आवश्यकता है,

 रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.