जनपद हाथरस स्थित उप निदेशक कृषि विभाग कार्यालय में पहुंचे - केपी सिंह ठैनुआं

हाथरस :  गांव किसान उन्नयन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ठैनुआं अपने पिता श्री सोनवीर सिंह  के सेवानिवृत्त कार्यक्रम में जनपद हाथरस स्थित उप निदेशक कृषि विभाग कार्यालय में पहुंचे। चौधरी केपी सिंह ठैनुआं  ने सेवानिवृत्त कार्यक्रम में अपने पिता जी का फूल की माला पहनाकर स्वागत किया और उप कृषि निदेशक कार्यालय पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, बता दें केपी सिंह ठैनुआं  के पिताजी किसान सहायक , ग्राम पंचायत अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी, कृषि के बाद मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, हाथरस के प्रभारी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, उनकी पहचान एक ईमानदार व कर्मठ , अनुशासन प्रिय अधिकारी के रूप में थी , इसी क्षण पर उप निदेशक, कृषि विभाग कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारी उनकी सेवा निवृत्त पर भावुक नजर आये और उनकी जमकर तारीफ की। केपी सिंह ठैनुआं  के पिता श्री सोनवीर सिंह  को उप निदेशक, कृषि विभाग, हाथरस ने कृषि विभाग की तरफ से पत्र देकर सेवा निवृत्ति दी। इस मौके पर किसान नेता केपी सिंह ठैनुआं  ने कहा कि मेरे पिताजी को उनके सामने सेवा निवृत्त कार्यक्रम में जो कृषि विभाग द्वारा ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता के लिए जो मान सम्मान मिला है, उससे मुझे से बहुत प्रेरणा मिली है और मैं भी अपने राष्ट्र के लिए इसी तरह ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता के साथ समर्पित रहूंगा। सेवा निवृत्त में कृषि विभाग व किसान नेता के पी सिंह ठैनुआं जी के सन्त दादा जी उनके पिता जी को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे व भाई रिश्तेदार व किसान व मजदूर भी उपस्थित थे और सादाबाद ब्लॉक स्थित गांव चिरावली पहुंचकर उनके पिता जी का बैण्ड बाजे के साथ स्वागत हुआ और किसान नेता के पी सिंह ठैनुआं जी के माता पिता जी ने केक काटकर सेवानिवृत्त पर हर्षोल्लास बनाया।

ब्यूरो रिपोर्ट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.