जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया

हाथरस : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद में नव निर्मित सिक्स बैड न्यूबोर्न सिक यूनिट का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड मे भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनका हाल-चाल पूछा। इसी क्रम मेें उन्होंने ओ0पी0डी0, आई0पी0डी0, परिवार नियोजन परामर्श कक्ष,ओपरेशन थियेटर, पैथोलोजी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर तैनात चिकित्सकों को आनेवाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराने तथा आवश्यकतानुसार जाँच करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद में नवनिर्मित न्यूबोर्न सिक यूनिट में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये। जिससे कि अधिक से अधिक आम जनमानस इसका लाभ उठा सकें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद में गर्भवती महिलाओं के प्रसव हेतु चिकित्सक तैनात हैं। आवश्यकता पड़ने पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव ऑपरेशन द्वारा भी किये जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समस्त सेवायें निःशुल्क प्रदान की जाती है। जिसका लाभ प्राप्त कर सकतें हैं। निरीक्षण के दौरान डा0 राजीव गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर0सी0एच0, डा0 दानवीर सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, न्यूबोर्न सिक यूनिट में तैनात डाo प्रभास उपाध्याय, चिकित्साधिकारी, यूनीसेफ से अमृतान्शुराज, बलवीर सिंह वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, बी0पी0एम0 एवं स्टाफ नर्स मौजूद रहें।
 
 
 
 
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.