अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने मनाया 76 वां स्थापना दिवस

 हाथरस : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष्य में हाथरस जिला के विभिन्न  कॉलेजो में विचार गोष्ठीयों का आयोजन जैसे महात्मा गाँधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, BLS इंटरनेशनल स्कूल, सुरजोबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुश्री नीति शर्मा जी ने छात्र, छात्राओं व कार्यकर्ताओं के समक्ष विधार्थी परिषद का इतिहास व विकास पर प्रकाश डाला साथ ही अभाविप विश्व सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानकर सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राष्ट्र हित व समाज हित में कार्य करता है एवं पूरे विश्व को राष्ट्र के लिए कार्य करने की प्रेरणा जाग्रत करता है। पूर्व विभाग संयोजक सौरभ शर्मा जी ने अखिल भारतीय के स्वर्णिम इतिहास से परचित कराया इस मोके पर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, विशिष्ट अतिथि डॉ भरत यादव,SHO महिला थानाध्यक्ष निशा रानी,और वर्तमान स्थिति मे युवाओं को असामाजिक तत्वों से दूर रहकर राष्ट्रहित मे शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुआरम्भ किया गया।संगोष्टी की अध्यक्षता डॉ सिम्मी जीत प्रधानाचार्य महात्मा गाँधी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने संचालक संयुक्त रूप से सौरभ सिंह एवं ज्योति वार्ष्णेय द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन जिला सह प्रमुख अनुराग शर्मा जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे प्रांत सह छात्रा प्रमुख जय ललिता कुशवाहा, प्रांत SFS संयोजक गौरव रावत,विभाग सह छात्रा प्रमुख ज्योति वार्ष्णेय, महानगर संगठन मंत्री अलीगढ सौरभ राठौड़,जिला संयोजक अर्पित वर्मा,नगर सह मंत्री सौरभ सिंह,नगर सह मंत्री कृष्णा राना, नगर छात्रा प्रमुख रीतू राना, तहसील छात्रा प्रमुख अमन सारस्वत, कॉलेज मिडिया मनीषा शर्मा, बागला डिग्री कॉलेज सह मंत्री तान्या दीक्षित,कल्पना शर्मा,सुमन शर्मा, हिरदेश कुशवाहा,एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर  : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.