महिला व बाल विकास विभाग मंत्रालय के क्रम में भारत सरकार द्वारा संकल्प

हाथरस : महिला व बाल विकास विभाग मंत्रालय के क्रम में भारत सरकार द्वारा संकल्प - HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमे 15 जुलाई से चलने वाले मिशन शक्ति नामाकन" सप्ताह मानने  की थीम पर जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 17/07/2024 को गांव  सोखना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केस वर्कर नीलम पौरुष व प्रवेश स्टाफ नर्स, वन स्टाप सेंटर हाथरस द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को विभाग द्वारा चलाई जा रही  योजनाओ को विस्तार पूर्वक बताया  गया साथ ही वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली  एवं वहां पर  प्राप्त होने वाली सेवाओं कन्या सुमंगला योजना, स्पॉशरशिप योजना, के बारे में विस्तार से बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, की जानकारी प्रदान की गई।18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के गुमशुदा  होने  व उनके साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व बाल विवाह होने की शिकायत करने की जानकारी दी व साथ ही उनके  अधिकारों के बारे के  जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बंटी कुशवाह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा सहायिका उपस्थित रही।

 

रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.