जेसीबी को लाने मे वन विभाग को काफी मशक्त का सामना करना पड़ा
चौपारण : बीती रात्री वन विभाग ने भगहर के लोहरा जंगल से अवैध अबरख खुदाई मे लगे जेसीबी मशीन को जप्त कर रेंज कार्यालय चौपारण लाया गया। हालांकि जेसीबी को लाने मे वन विभाग को काफी मशक्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद वन विभाग ने थाना को सुचना दिया और थाना के सहयोग से जेसीबी मशीन को चौपारण लाया गया और जाँच कर वन वाद दायर किया जा रहा है। वहीं प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया की वन क्षेत्र पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुवा की जंगल मे अवैध अबरख का खनन किया जा रहा है। उसके बाद बरही रेंज और चौपारण रेंज के द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया और छापामारी किया गया छापामारी दल को देखते ही तस्कर फरार हो गया। बता दे कि जंगल ही सारे अवैध कार्य का बना है अड्डा तस्करों का सेफ जोन माना जाता है जंगल। छापामारी दल मे प्रभारी वनपाल पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझु, सिकंदर नायक, उमेश कुमार, अशोक साही, सुखदेव यादव एवं अन्य बरही से प्रभारी वनपाल आनंद कुमार सिंह, संतु कुमार, भूपेंद्र कुमार, शिशिर मिंज मनोरंजन कुमार सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.