चौपारण प्रखंड के ग्राम मोरनिया में लगेगा कैम्प -सांसद प्रतिनिधि

चौपारण   प्रखंड के अंतरगत अति उग्रवाद  प्रभावित ग्राम मोरनिया  जो चोरदाहा पंचायत के अंतरगत आता है, आजादी के 75वर्ष बाद भी आज वह ग्राम ढ़िबरी  युग में जी रहा है गढ़े का पानी, ढ़िबरी का लाइट, पठारी  रास्ता, एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं, सबसे बड़ी बात है कि जन वितरण का राशन लाने के लिए लगभग 40 किलोमीटर दुरी तय करना पड़ता है, उक्त बाते सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, पीडीएस के सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा, बताते चले कि आज से एक महीने पूर्व इन नेताओं ने मोरनिया  का दौरा किया था जिसमे यह समस्याए ग्रामीणों ने बताया था, जिसका समाधान कि बात कहकर भाजपा नेताओं ने वहां के ग्रामीणों को आश्वास्त किया था, आज इन्ही समस्याओ को लेकर तीनो नेताओं के एक  प्रतिनिधी  मण्डल हज़ारीबाग़ के उपायुक्त श्री मति नैंसी सहाय से मिलकर मोरनिया के समस्याओ से अवगत कराया, उपायुक्त महोदया ने इन समस्याओ को गंभीरता  से लिया और  उन्होंने कहा कि मोरनिया  में कैम्प लगाया जायगा सारे अधिकारी वहां  जाएंगे और जो समस्याए है तत्काल वहीं उसका निपटारा किया जाएगा, इससे अब प्रतीत होता है  कि बहुत जल्द मोरनिया के लोगों का अच्छा दिन आने वाला है,इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि  मुकुंद साव ने झापा मोड़ से बेंदुवारा, केंदुवा, अमराउल होते हुए मुनम मोड़ तक की सडक की मरम्मती  और झापा स्थित बेलाटाण्ड मैदान  में स्टेडियम का निर्माण जिसे माननीय सांसद जयंत सिन्हा ने अनुशंसा  की है  वो भी बात रखी, उपायुक्त महोदया  ने जल्द ही दोनों योजनाओं पर कार्रवाई करने की बात कही,।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.