मौत के 7 साल बाद तक रिलीज होती रही थीं इस पॉपुलर एक्टर की फिल्में,

KANAK MISHRA

बॉलीवुड में जितना हीरो को अहमियत दी जाती है, उतना  ही प्यार विलेन को भी मिलता है. इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है. एक्टर ओम शिवपुरी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं. उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स और आइकॉनिंग डायलॉग्स के लिए जाना जाता है. ओम शिवपुरी इंडस्ट्री के खतरनाक विलेन में से एक रहे. उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया. 

बॉलीवुड के लीजेंड 'ओम शिवपुरी' से जुडी 10 रोचक बातें, 175 फिल्मों में सबसे  ज्यादा बने विलेन | Om Shivpuri's death anniversary, 10 Unknown Facts about om  Shivpuri | Patrika News

एक्टर 175 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि 15 अक्टूबर 1990 को ओम शिवपुरी का निधन हो गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके निधन के 7 साल बाद तक भी उनकी फिल्में रिलीज होती रही थीं.

मौत के बाद भी रिलीज होती रहीं फिल्में

फिल्म स्वर्ग, सैलाब, नरसिम्हा (1991), खूनी रात (1991), शांति क्रांति (1991), जुल्म की हुकूमत (1992), किस में कितना दम (1992), पुलिस वाला (1993) आखिरी संघर्ष (1997) जैसी फिल्में उनकी डेथ के बाद भी रिलीज हुई थी. 

बता दें कि एक्टर ने 1971 में फिल्म आषाढ़ का एक दिन से करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वो कोशिश, नमक हराम, आंधी, खुशबू, शोले, डॉन, किताब, एक ही रास्ता, पति पत्नी और वो, सरकारी मेहमान जैसी तमाम फिल्मों में नजर आए.

कुछ और सितारे जिनके मौत के बाद भी फिल्में होती रही रिलीज़ 

Sushant Singh Rajput के निधन के बाद से ढाई वर्षों से खाली पड़ा है घर -  हिन्दी समाचार,Latest News Hindi News in Hindi, ताजा खबरें, हिन्दी  न्यूज़,Hindi News | हिन्दी समाचार ...

सुशांत सिंह राजपूत: 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर पर मृत मिले सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' उनकी आखिरी फिल्म थी. उनकी मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद इस फिल्म को 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया था.वही 

Manu Rishi became emotional remembering Irrfan Khan | इरफान खान को याद कर  भावुक हुए मनु ऋषि: बोले- मैंने उनके पार्थिव शरीर को दफनाया था, उनके मैसेज  आज भी मेरे पास हैं |

बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ़ स्कोर्पियंस' जनवरी 2021 में रिलीज़ हो सकती है. उनकी यह फिल्म बेहद खास  थी क्योंकि उनके निधन के बाद ये उनकी आखिरी फिल्म थी 

फ़िल्म हीरोइन श्रीदेवी का दुबई में निधन – AA News

वहीं  24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की अचानक मौत से उनके फैन्स बेहद दुखी हो गये थे. श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नज़र आई थीं जिसका उनका एक कैमियो था. यह फिल्म दिसंबर, 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. अगर बात करे  90 के  दशक की तो  टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकीं दिव्या भारती की मौत काफी दर्दनाक थी. 19 साल की उम्र में 1993 में उनकी अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स दहल गए थे. उनकी आखिरी फिल्म उनकी मौत के 9 महीनों बाद रिलीज़ हुई थी जिसका नाम शतरंज था. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. 

   Rajesh Khanna Movies and Interesting Facts | राजेश खन्ना और गोविंदा की हिट  फिल्में| Rajesh Khanna Aur Govinda Ki Film | rajesh khanna movies and  interesting facts about co actors | HerZindagi

वहीं  बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने तीन दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया लेकिन 18 जुलाई, 2012 को उनकी मौत कैंसर से हो गई. उनकी मौत के 2 साल बाद उनकी आखिरी फिल्म 'रियासत' रिलीज़ हुई थी. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.