सफेद बालों को हटाने के लिए यूज करें ये उपाय

Written By-Ojashawi Srivastava

आजकल लोगो में बालों के झड़ने और समय से पहले सफेद होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बालों के समय से पहले सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी, बहुत अधिक तनाव, बहुत अधिक धूप में रहना, हार्मोनल इंबैलेंस, नींद की कमी, जेनेटिक कारण और भी कई वजहों के चलते, बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं. एक उम्र के बाद बाल सफेद होना अलग बात है. लेकिन समय से पहले बालों का सफेद होना अच्छी बात नही है.

Home Remedies for Grey Hair | सफेद बालों का इलाज | सफेद बालों का तेल

मेथी और नारियल का इस्तेमाल करें 

बालों को नारियल तेल से पोषण मिलता है. नारियल का तेल बालों पर नमी बनाए रखता है. नारियल तेल बालों के डैमेज को भी रिपेयर करता है. नारियल तेल में मेथी के दाने को पीस कर मिलाकर लगाए जाएं तो बालों की सफेदी हट सकती है. मेथी के दाने विटामिन और खनिज से भरपूर होते हैं. इनमें एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं. इसके अलावा, मेथी और नारियल तेल बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक पोषण देते हैं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.