कैसे चूज करें ड्रेस के अनुरूप फुटवियर

फैशन ये तब तक नही पुरा होता है जब तक आपका लुक न कंपलीट हो , लेकिन आज कल हम लोग अपने लुक को लेकर उतना ध्यान नही देते है जितना की हमें देना चाहिए ,लुक को कंपलीट करने में केवल ड्रेस और मेकअप नही होता है बल्कि फुट वेयर का भी उतना ही रोल है , 

एक कंपलीट लुक तब ही कहलाता है जब आपकी ड्रेस के साथ आपके फुटवेयर भी शानदार हो इसलिए अपने फुटवेयर को पहनते वक्त हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए दरअसल, बेस्ट लुक पाने के लिए ज्यादातर लोग एक्सपेंसिव ड्रेसेस और फुटवियर कैरी करने में विश्वास रखते हैं. लेकिन कई बार महंगे से महंगा खूबसूरत आउटफिट भी आपस में मैच नहीं करता, वैसे अपने फुटवेयर का चुनाव ड्रेस के अनरूप ही करना चाहिए जींस पहनना ज्यादातर महिलाओं में काफी कॉमन होता है. ऐसे में महिलाएं अक्सर जींस के साथ कोई भी फुटवियर पहन लेती हैं. हालांकि जींस में बेस्ट लुक पाने के लिए बेली शूज पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. वहीं बेली शूज को आप जींस के साथ-साथ फ्रॉक और शरारा सूट जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट पर भी कैरी कर सकती हैं.लहंगा पहनने के बाद अक्सर महिलाओं के पैर ढक जाते हैं. वहीं लहंगे में कंफर्टेबल रहने के लिए महिलाएं फ्लैट फुटवियर ही पहन लेती हैं. मगर इससे आपका लहंगा लुक प्रभावित हो सकता है. इसलिए लहंगे में परफेक्ट दिखने के लिए पेंसिल हील्स या हाई हील्स पहनना बेहतर रहता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.