इस अंग को छूने से मिलेगा पति का प्यार, जानिए क्या कहते है चाणक्य

NEHA MISHRA


बहुत सी महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके पति शादी के बाद बदल गए है. जो प्यार उनके पति उन्हें पहले देते थे, वो अब धीरे धीरे समय के साथ कम होता जा रहा है. पति-पत्नी के इस रिश्ते को आचार्य चाणक्य ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है. चाणक्‍य ने इस बात पर जोर दिया कि पति-पत्‍नी के बीच का रिश्‍ता बहुत महान होता है. चाणक्य नीति के अनुसार हर महिला को शादी के बाद हमेशा अपने पति के इस बॉडी पार्ट को छूना चाहिए, क्योंकि इससे न सिर्फ पति बल्कि उसका परिवार भी खुश रहता है और उसमें हमेशा प्यार बना रहता है. आइए जानते हैं क्या कहती है चाणक्य नीति....

My Husband and I Made a Pact to Have Sex Every Night For a Month—Here's  What Happened - Her View From Home

अपने लाइफ पार्टनर से हमारी कुछ एक्सपेक्टेशन रहती है और जब वो एक्सपेक्टेशन पूरी नही हो पाती है तो हमारा मन उदास हो जाता है. साथ ही रिश्तें में खटास आना भी शुरू हो जाती है. आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में मानव जीवन के लिए कई नियम बताए हैं. उन्होंने खासकर पति-पत्नी के रिश्ते के बारे में कई दिलचस्प बातें कहीं हैं. उनके अनुसार अगर महिलाओं ने अपने पति के इस अंग को रोज छुआ तो उन्हें उनके पति का प्यार जरूर मिलेगा. चाणक्य कहते हैं पत्नी को रोज सुबह और शाम जिस अंग को छूना चाहिए वह है अपने पति के पैर. जिस तरह महिलाएं अपने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं, उसी तरह उन्हें भी अपने पति के पैर छूने चाहिए. इससे उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. इससे पत्नी के प्रति प्रेम बढ़ता है.

I Don't Want “Ladies First,” But What's With These Men? | THE 50 MILLION  MISSING CAMPAIGN BLOG ON INDIA'S FEMALE GENDERCIDE

आचार्य कहते हैं कि अगर पति नियमित रूप से शाम को काम से घर आता है तो उसकी पत्नी को ऐसा जरूर करना चाहिए. इससे घर में प्यार बना रहेगा. इसके साथ ही चाणक्य नीति में पतियों के लिए भी कुछ नियम है. जैसे पति को कभी भी अपनी पत्नी को भोजन करते हुए नही देखना चाहिए. इससे वो असहज हो जाती है और अपना भोजन ठीक से नही कर पाती है. वहीं पति को कभी भी अपनी पत्नी को कपड़े बदलते समय नहीं देखना चाहिए. इसके अलावा जो महिला अपने बच्चे को स्तनपान कराती है, उसे नहीं देखना चाहिए.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.