पत्नी की इस आदत से परेशान पति ने छोड़ा घर


पति पत्नी का रिश्ता दुनिया में सभी रिश्तों से अलग होता है. इसमें कई बार दोनों ही एक दूसरे से अनजान होकर भी पूरी जिंदगी एक दूसरे के साथ बिताते हैं. दोनों की जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ाव आते हैं. कई बार छोटी-छोटी चीजों पर लड़ना झगड़ना फिर एक दूसरे को मनाकर साथ में रहना एक परफेक्ट कपल की पहचान होती है. लेकिन कई बार छोटी- छोटी चीजों पर लड़कर रिश्ते को ख़त्म करने की बात रिश्ते में ज़हर का कम करती है. कई बार हमे सामने वाले की कुछ अदातें नहीं पसंद होती है जिसके लिए हम उसे बदलने को कहते हैं. लेकिन कुछ अदातें ऐसी भी होती हैं जिन्हें बदल पाना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ आगरा से सामने आया है. जहाँ पत्नी की एक आदत से पीटीआई इतन परेशान हो गया की नौबत तलाक तक जा पहुंची...आइये जानते हैं विस्तार से 

 

एक पति और पत्नी के बीच जब कोई तीसरा आता है तो रिश्ते कई बार ख़राब हो जाते हैं लेकिन यहाँ पर कोई शख्स नहीं बल्कि एक मामूली से घुटका खाने की आदत ने दोनों के रिश्ते में दरार डाल दी. दरअसल पत्नी को घुटका कहा कर बुलेट चलाने की आदत थी. जिससे पति काफी नाराज़ है. पति का कहना ही की उसकी पत्नी मुंह में गुटखा दबाकर बुलेट (बाइक) दौड़ाती है. गुटखा खाने से मना करने पर झगड़ा करती है. और रोजाना मुझसे घुटका खाने और बुलेटिन बाइक के खर्च के लिए पैसे मांगती है. बता दें कि पत्नी को शुरू से गुटखा खाकर बुलेट चलाने का शौक है और अब यह शौक ही दोनों के बीच अब विवाद बन गया है. पति अब पत्नी के साथ रहने को तैयार नहीं है और इतना ही नहीं बल्कि इसी आदत के चलते दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गयी है. पत्नी ने इसकी शिकयत पुलिस से की जिसके बद पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है. वहीं इलाके में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.