इस देश में होती हैं बर्फ की खेती , जाने

क्या अपने बर्फ की खेती के बारे में सुना हैं. अगर नही , तो चलिए आज हम आपको बताएँगे बर्फ की खेती के बरी में....

अपने अभी तक गेहू बाजरा , जौ , सब्जियाँ , फल फूल की खेती के बारे में सुना होगा. लेकिन एक ऐसा देश हैं जहाँ बर्फ की खेती की जाती हैं. और किसान बर्फ की खेती कर के लाखों का मुनाफा भी कमा रहें हैं. अप बता दें की इस देश का नाम नॉर्वे हैं. यहां काफी भारी मात्रा में बर्फ पड़ती है. जिसे लोगों ने अवसर में तब्दील कर लिया. इस बर्फ के काम से जुड़े लिया. आइए जानते हैं...

यहा भी होता हैं बर्फ का इस्तमाल...
रिपोर्ट्स के अनुसार नॉर्वे के अलावा कई ठंडे देशों में बर्फ की खेती की जाती हैं. डेयरी , दुकान , मछली बाजार , बीयर बनाने वाली कंपनी आदि लोग खरीदार बनकर सामने आए हैं. इसके अलावा आम घरों में और खेतों  में भी बर्फ का इस्तमाल होने लगा हैं. बता दें की जहाजो पर भी बर्फ का इस्तमाल को होता हैं. 

ऐसे होती हैं खेती...
बर्फ को इसे ब्लाक में कत लेते हैं इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. जिसके बाद इनकी कलाकृति बनाकर भी बेचा जाता है.हालांकि ये काम आज से नहीं चल रहा है. सालों से इस काम को किया जा रहा है. नॉर्वे के अलावा कई अन्य देश भी बर्फ के साथ इस तरह का प्रयोग करते हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.