अगर आप भी अपने के बच्चे बार-बार रोने से हैं परेशान, तो अपनाए ये टिप्स
अक्सर छोटे बच्चों के बार बार रोने से माएं काफी परेशान नजर आती हैं .ये सच है कि कुछ छोटे बच्चे बहुत अधिक रोतें हैं दिन हो या रात उनके रोने का कोई टाइम नहीं होता है .कभी भी रोना शुरू कर देते हैं .जिससे माएं बहुत परेशान रहती हैं .कोई भी काम शांति से नहीं कर पाती हैं और नाही किसी फंक्शन को इंजॉय कर पाती है .अब ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती होती हैं बच्चे को चुप कराना .तो आज हम आपको कुछ ऐसी tips बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को आसनी से शांत करा सकतें हैं .
बच्चे को ले गोद में
कई बार बच्चों को मां-बाप के स्पर्श की जरूरत होती है .ज्यादा देर तक मां या बाप की गोद से दूर रहने के कारण बच्चे रोने लगते हैं .ऐसे में जब भी आपका बच्चा रोंना शुरू करे तो सबसे पहले उसे अपनी गोद में उठाये और प्यार से हलके हल्के हाथों से सहलाये .ऐसा करने से आपका बच्चा चुप हो सकता है .
बच्चे से करें बात
जब भी आपका बच्चा रोना शुरू करें या फिर चुप नही हो रहा हो तो उसे चुप कराने के लिए आप बच्चे से ठीक उसी तरह बात करें जैसे कि आप किसी बड़े व्यक्ति से बात कर रहीं हों साथ ही इशारों में बच्चो से बात करते हुए उसे चुप कराये ऐसा करने से आपका बच्चा काफी हद तक चुप हो जाएगा .
एक जगह से दूसरे जगह पर बच्चे को ले जायें
छोटे बच्चे एक ही जगह पर रहकर बोर हो जाते ऐसे में वे रोना शुरू कर देते हैं .और कितना भी चुप कराओ चुप नहीं होते हैं .ऐसी स्थिति में बच्चे को एक जगह से उठाकर दूसर जगह पर ले जाना चाहिए या फिर तरह तरह के रंगों की वस्तुओं को बच्चे के सामने रख देना चाहिए ऐसा करने से बच्चे चुप हो सकते हैं
बच्चे को कराएं स्तनपान
ज्यादातर बच्चे भूखे होने पर रोतें हैं चुकि बच्चे बोल तो सकते नहीं तो वे रों कर भूखे होने की बात मां से कहने की कोशिश करते हैं .इसलिए जब भी आपका बच्चा रोना शुरू करें सबसे पहले उसे स्तनपान करायें जिससे कि आपका बच्चा भूखा हो तो चुप हो जाएं.
ये थी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को रोने से चुप करा सकती हैं और अपना काम आराम से कर सकती हैं और आपका बच्चा भी गुड फील करेगा .
No Previous Comments found.