इगलास क्षेत्र के गांव विसाहुली से दशहरा पर्व पर गंगा स्नान को गया युवक गंगा में डूबा शव की तलाश जारी

इगलास : समीपवर्ती गांव विसाहुली से दशहरा पर्व पर अपनी पत्नी व मां के साथ 6 माह के बच्चे का मुन्डन एवं गंगा स्नान को गया युवक स्नान करते समय गंगा में डूब गया। देर तक वह वापस नहीं लौटा और वहां खबर फैल गई कि एक युवक गंगा मे डूब गया है तो उसके परिजन विलखने लगे और गंगा प्रशासन द्वारा गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश की। रविवार दशहरा पर्व पर इगलास क्षेत्र के गांव विसाहुली निवासी बन्टी उम्र 28 वर्ष पुत्र धर्मवीर अपनी पत्नी रीना व मां शारदा देवी,मौसी वीमेश देवी पत्नी सतीश चन्द्र व भतीजे आशीष के साथ गंगा स्नान को गया था वहीं उसे अपने छह माह के पुत्र का मुन्डन कराना था। बतादें कि बन्टी के परिवार के सभी लोगों के गंगा स्नान किया और बन्टी ने अपने बच्चे का मुन्डन भी करा लिया। इसके बाद बताते है कि वह गंगा जल लेने के लिए पुनः गंगा जी में घुस गया न मालूम क्या हुआ वापस नहीं लौटा, जब काफी देर हो गई वह वापस नहीं लौटा तो उसके परिवार के लोगों द्वारा गंगा प्रशासन को जानकारी दी। इसी दौरान वहां खबर आयी कि कोई युवक गंगा में डूब गया है। प्रशासन द्वारा गोताखोरों के द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक युवक का पता नहीं चला उसके परिवारीजनों को युवक की तलाश कराने का आश्वासन देकर गांव वापस कर दिया।
गांव विसाहुली निवासी बन्टी के गंगा में डूब जाने की खबर पाकर समूचे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। बतादें कि गंगा में डूबे युवक ने अपने पीछे दो मासूम बच्चों को विलखने के लिए छोड दिया है। इस दुखद घटना को लेकर पूरा परिवार ही नहीं वल्कि गांव व क्षेत्र ने भी दुख व्यक्त किया है।
 
 
 
 
 
रिपोर्टर : इन्द्रजीत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.