सीतला माता फाल, कजली-गढ़, मेंहदी कुण्ड, जामन्या कुण्ड आदि पर्यटन स्थान प्रवेश प्रतिबंधित

इंदौर : मानसून सीजन में इंदौर और आसपास स्थित पिकनिक स्पॉट्स और वाटरफाल पर घूमने जाने वालों के लिए एक बुरी खबर है। इंदौर कलेक्टर आशीषसिंह ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर इंदौर जिले के जोखिम भरे और एकान्त पिकनिक स्पॉट्स और वाटर पफाल पर जनता का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।कलेक्टर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में जन सामान्य के जीवन की सुरक्षा और हादसों की रोकथाम के लिए तिंछा फाल, चोरल फाल, चोरलडेम, सीतला माता फाल, कजली-गढ़, मेंहदी कुण्ड, जामन्या कुण्ड आदि पर्यटन स्थानों पर जोखिम भरे क्षेत्रों व एकान्त क्षेत्रों में जन सामान्य के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूल्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

रिपोर्टर : अंकित खरे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.