थाना अध्यक्ष एट के व्यवहार से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

जालौन :  कोच जालौन बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरंजन ने दिन मंगलवार को जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्र उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को सौंपते हुए बताया कि जिला जजी उरई की महिला अधिवक्ता श्रीमती सुमन गौतम के प्रकरण में थाना एट में अपनी मां की विरुद्ध दर्ज मामले में गई थी जिसमें थाना अध्यक्ष ने महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार करते हुए प्रताड़ित करने लगे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो थाना अध्यक्ष ने उन्हें एवं उनकी मां को पूरी रात थाने के अंदर बैठाया रखा और उत्पीड़न व प्रताड़ित किया सुबह आकर जिला जजी उरई में सभी अधिवक्ताओं एवं जिला बार को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को बताया जिस पर जिला बार एसोसिएशन ने घोर निन्दा की तथा बार एसोसिएशन कोच भी थानाअध्यक्ष एट के उक्त कृत्यों की घोर निंदा व भर्त्सना करता है और जिलाधिकारी से महिला अधिवक्ता के साथ थाना अध्यक्ष एट ने जो दुर्व्यवहार किया है उसके लिए थाना अध्यक्ष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर थाना एट से स्थानांतरण किया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है बार अध्यक्ष ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि हमारा मांग पत्र जिलाधिकारी को भेजा जाए तथा थाना अध्यक्ष एट के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर स्थानांतरण किया जाए इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सोनकिया मंत्री दीनानाथ निरंजन उपाध्यक्ष उमेश व्यास विज्ञान सीरोटिया संदीप श्रीवास्तव विनायक गोयल अंकित कुमार संजय निरंजन अशोक तिवारी देवेश मिश्रा नवल किशोर जाटव राम हरि रमेश चंद्र राम बिहारी श्री राम गुप्ता अवधेश नगाइच अधिवक्ता मौजूद रहे

 

रिपोर्टर : महेंद्र सिंह यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.