प्रतियोगिता व माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

जालौन : राष्ट्रीय अविस्कार अभियान के तहत बी आर सी कनाशी में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों कंपोजित उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवम  कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंगरा के बच्चो को राष्ट्रिय अविष्कार अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी महोदय की  अध्यक्षता में प्रतियोगिता एवम माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोग्ता में 105 बिद्याथियो ने पिरती भाग किया एवम माडल प्रद्शनी में 29  बच्चो ने प्रतिभाग किया।

जिसमे माडल पिरदर्नी में 10 बच्चे चयनित हुए एवम 50 बच्चो को प्रमाण पत्र शील्ड कापी एवम कम्पस बॉक्स दिया गया माडल पिरदर्शनी वाले बच्चो को पुरस्कार  राशि एवम स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र वितरित। किए गए माडल पिरदरनी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता एवम ए आर पी प्रमोद कुमार गुप्ता की देख rekh में किया गया ।

ए आर पी दीपक  पटेल परीक्षा व्यवस्था में एवम कक्ष निरीक्षक के रूप में थे  निर्णायक मंडल में श्री सुनील कुमार राजपूत खंड शिक्षा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मनीष कुमार दुबे प्रधानाचार्य  जिला परिषद इंटर कालेज नदीगाव एवम डा जय प्रकाश शुक्ला के द्वारा पुरस्कार दिया गया। 
 

 रिपोर्टर : शेर सिंह कुशवाहा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.