पूर्व माध्यमिक विद्यालय धन्जा में लगी शिक्षा चौपाल

जालौन :  पूर्व माध्यमिक विद्यालय धन्जा मे खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलायी जा रही तमाम योजनाओं मे एक योजना है शिक्षा चौपाल, जो सम्पन्न हुई।खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में बिस्तार से बताते हुए कहा कि अब ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर, बस्ता आदि क्रय करने के लिए सरकार अब अभिभावकों के खाते मे डी०बी०टी०के माध्यम से सीधा उनके खाते में 1200/रुपये भेजती है, निपुण लक्ष्य के बारे में बताया कि बच्चा जिस कक्षा में पढ़ता है उस कक्षा की योग्यता भी होनी चाहिये, कन्या सुमंगला योजना के बारे मे बताया कि बच्चियों की शिक्षा दीक्षा बिधिवत चलती रहे, इसके लिए उन्हें समय समय पर आर्थिक मदद मिलती रहेगी, इसलिए अधिक से अधिक बच्चियों का नामांकन करायें।आगे उन्होंने कहा कि सरकारी बिधालयों मे हर प्रकार की सुबिधा, फ्री किताबें, नो फीस,मिड डे मील आदि सुबिधायें तो महैया सरकार करती ही है बल्कि प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा बहतरीन शिक्षा भी दी जाती है।प्रधानाचार्य रामशंकर की प्रसंशा करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि अभी तक के निरीक्षण मे यह पहला बिधालय मिला जिसमें सत प्रतिशत बच्चे यूनीफार्म मे दिखे,भोजन भी चखने से पता चला कि बिल्कुल घर की तरह बच्चों को भोजन कराया जाता है। शिक्षा चौपाल का संचालन कर रहे प्रधानाचार्य रामशंकर छानी ने कहा कि जिन बच्चों के अभिभावकों ने ड्रेस नहीं खरीदी उन्हें हमने अपनी जेब से ड्रेसें खरिदवाई अभिभावक बाद मे पैसे दे देगा, कुछ ज्यादा गरीब बच्चों को मे ड्रेसें दान भी कर देता हूँ,इस बात पर ग्राम बासियों ने करतल ध्वनि से प्रधानाचार्य की भूरि भूरि प्रसंशा की। इस मौके पर समस्त स्टाफ उपस्थित था ,कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश पाल गुर्जर ने किया।इस अवसर पर रामसनेही, श्यामसुंदर, घनाराम कुशवाहा, बीरसिंह फौजी, राम जीवन, जीतू,रामप्रकाश, कुर्सीद खाँ,अमरसिंह, सरलता देवी, मंजिला देवी, सरयू देवी, गोबिंद सिंह कुशवाहा, राजकुमार, संतोष कुशवाहा, मुकेश सक्सेना आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : आकाश चौहान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.