यहां के लोग बनवाते है बेटियों का मंदिर


भारत एक ऐसा देश है , जहां बेटियों को देवी माना जाता है , और उनकी पूजा कि जाती है , भारत में बेटियों का सामान प्राचीन काल से चला आ रहा है , वैसे तो हर भारतीय के लिए नारी देवी का स्वरूप है  , औऱ जब बात बेटी की आती है , तो माता पिता बेटी पर जान न्यौछावार करने तक को तैयार होते है , पर आज हम आपकों एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है , जहां बेटियों के नाम का मंदिर बनाया जाता है , और फिर मूर्तियों को लगाकर पूजा की जाती है . 


भारत में बेटी का एक विशेष स्थान होता है , यहां बेटियों को देवी मां का स्वरूप कहा जाता है , आज हम आपकों एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है , जहां बेटियों की पूजा के लिए मंदिर बनाए गए है , बता दें  राजस्थान के एक जिले में लोग अपनी बेटियों के नाम से मंदिर बनवाते हैं. इन मंदिरों में लोग बेटियों की मूर्ति भी स्थापित करते हैं और फिर उसकी पूजा करते हैं.दरसल राजास्थान के नागौर  में लोगों ने कई बेटियों के नाम से मंदिर का निर्माण करवाया है. आज भी लोग इन मंदिरों में आकर इन बेटियों की पूजा करते हैं. इसमें मीराबाई से लेकर कर्माबाई, फूलाबाई, रानाबाई, गिजाई माता आदि कई मंदिर शामिल हैं. इन सब बेटियों ने अपनी असली भक्ति से जीतेजी भगवान को प्रसन्न किया था. ऐसे में इनकी पूजा करने के लिए इन मंदिरों का निर्माण किया गया है.नागौर में ऐसे कई मंदिर हैं. इनमें जिले में जन्म लेने वाली उन बेटियों के मंदिर बनवाए गए हैं, जिन्होंने अपनी भक्ति से भगवान को प्रसन्न किया था. इनके चमत्कार की चर्चा ऐसी हुई कि ये भी भगवान के साथ अमर हो गईं. इसके बाद लोगों ने इनकी मूर्तियां बनवाकर अलग अलग मंदिरों का निर्माण करवाया. मूर्तियों को वहां स्थापित किया और इनकी पूजा करनी शुरू कर दी. आज दूर-दूर से लोग इन मंदिरों में इनके दर्शन को आते हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.