अर्धनारीश्वर है ये पक्षी!

प्रकृति ने हमें बेहद खूबसूरत चीजें दी हैं जिन्में से एक है पक्षी , दुनिया में तरह तरह के पक्षी हैं. जिनकी अपनी अलग -अलग खूबी है , लेकिन आज हम आपकों एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने जा रहे है . जो सबसे विचित्र है वो इसलिए क्योंकि मनुष्य की तरह पक्षीयों का भी लिंग के आधार पर विभाजन होता है . जैसे मादा पक्षी अलग होती है और नर , और ये जो पक्षी वो न ही नर है न ही मादा बल्कि इस चिड़िया का आधा हिस्सा नर है आधा मादा . तो चलिए अब जानते है क्यों अजीब है ये पक्षी . 


अगर किसी पशु या पक्षी का आधा शरीर नर का होता है और आधा मादा तो इन्हे ‘gynandromorph’ कहते है . आम तौर पर ये पशु में देखा जाता है लेकिन पक्षियों में इस तरह का जीन होना असंभव होता है , लेकिन दुनिया में एक चिड़िया है जो न ही नर है न ही मादा  इस चिड़िया को कोलंबिया में  स्पॉट किया गया है . जिसका नाम है  म्युटेंट हनीक्रीपर , जब वैज्ञानिकों को इस बारे में पता चला तो ये जानकारी मिली की सौ साल पहले इस प्रकार का एख पक्षी था जिसे विलुप्त मान लिया गया था . लोकिन एक बार फिर इसे पाया गया है , जो अविश्वसनीय है. और 100 साल के इस प्रकार के जीव के मिलने से हड़कंप भी मचा हुआ है और इस पर रिसर्च भी चल रही है . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.