हर समस्या के निराकरण के लिए बना आशा का केंद्र

कुनकुरी - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह निवास बगिया के कैंप कार्यालय में समस्या लेकर आने वाले लोगों को कभी निराश नहीं लौटना पड़ता है, इसलिए बगिया का मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो भी समस्या लेकर आते हैं उनकी समस्याओं का त्वरित निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट निर्देश है कि हर मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और लोगों की समस्याएं हल होनी चाहिए, ऐसे ही एक मामले में ग्रामीणों की मांग पर तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था हो जाने से ग्रामीण काफी प्रसन्न हैं। जिले के कांसाबेल ब्लॉक के ग्राम जाममुंडा के ग्रामीणों ने गुरुवार को सीएम कैंप कार्यालय बगिया में आकर आवेदन दिया था कि गांव के प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के निलंबन के बाद वहां नए शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके लिए स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना की मांग ग्रामीणों ने रखी थी, वहीं बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी इस गंभीर समस्या पर कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल एक्शन लिया गया और उसी दिन कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने इस प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षक नंदलाल चौहान और मुरलीधर राठिया की पदस्थापना कर दी। समस्या का तुरंत निराकरण होने से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.