PMGSY सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों को रोकने लगाए गए बेरियर में ट्रक चालकों से हो रही अवैध वसूली

जशपुर :  जशपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंर्तगत निर्मित सड़कों को भारी वाहनों से होने वाली क्षति को रोकने के लिए लगाया गया बेरियर वाहन चालकों से अवैध वसूली का केन्द्र बन गया है। बेरियर में तैनात किये गए कर्मचारी प्रति वाहन सौ से दो सौ रूपए लेकर वाहनों को सड़क से पार होने दे रहे हैं। इससे सड़क गड्ढे में तब्दील होती जा रही है। वहीं जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका कहना है कि बेरियर और उनमें तैनात किये गए कर्मचारी संबंधित ठेकेदार के हैं। विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं हैं।  मामला जिले के फरसाबहार ब्लाक के पम्पशाला से सरईटोला सड़क का है। जहां कि पी.एम.जी.एस.वाई. योजना के अर्न्तगत, इस सड़क का निर्माण लगभग एक साल पहले किया गया था। लगभग 20 किलोमीटर लम्बी यह सड़क तपकरा फरसाबहार और पत्थलगांव लैलूंगा स्टेट हाईवे को जोड़ता है। तपकरा से लवाकेरा होकर लैलूंगा जाने वाली स्टेट हाईवे की स्थिति खराब होने के कारण इन दिनों पमशाला सरईटोला सड़क पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है। गड्ढों से बचने के लिए भारी वाहन चालक इसी सड़क का उपयोग कर रहे हैं। जो कि क्षमता से अधिक भारी वाहन चलने से सड़क पर गड्ढे होने लगे हैं। इसे रोकने के लिए यहां दो बेरियर स्थापित किये गए हैं। एक बेरियर पमशाला में और दूसरा सरईटोला में है। इस दोनों बेरियर में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए दो - दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पी.एम. जी.एस. वाई. के अधिकारियों द्वारा बताए अनुसार इन कर्मचारियों के वेतन का खर्चा पानी ठेकेदार द्वारा वहन किया जा रहा है। क्योकि यह सड़क फिलहाल गारंटी अवधी में हैं। बेरियर संचालन और तैनात कर्मचारियों की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। इसलिए अवैध वसूली की शिकायतों पर कार्रवाई ठेकेदार द्वारा ही किया जाएगा। अवैध वसूली का यह मामला उस समय विवाद में आया जब सरईटोली में स्थापित बेरियर पर तैनात कर्मचारी का ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए एक विडियो इंटरनेट मिडिया में वायरल होने लगा। इस विडियों में देखा जा सकता है कि बेरियर में तैनात कर्मचारी ट्रक चालकों से कैसे रूपए लेकर बेरियर खोलते हुए भारी ट्रकों को जाने दे रहा है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों को यह नहीं दिखाई दे रहा है कि पैसे वसूली कर भारी वाहन चल रहे सड़क की हालत क्या हो रही है। 
यह एक बड़ा सवाल है ?

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.