कुनकुरी में प्रशासन के द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के नियमो का पालन करने लोगों को किया गया जागरूक

 जशपुर/ छत्तीसगढ़ :  कुनकुरी में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आज कुनकुरी नगर में प्रशासनिक टीम राजस्व विभाग, नगर पंचायत की टीम एवं पुलिस टीम ने नगर भ्रमण कर मास्क नहीं लगाने वालों को समझाइस देकर मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।

कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने एवं आम जनता में संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है जिसके समुचित उपाय एवं जागरूकता के लिए प्रशासनिक टीम व पुलिस ने कमर कस ली है। रोड़ में पैदल फ्लेग मार्च कर दुकानदारों एवं आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। साथ ही बिना मास्क वालों को मास्क पहनने की समझाईश देते हुए मास्क वितरण किया।  कोरोना प्रोटोकाल गाईडलाईन के उल्लघंन पर चालानी कार्यवाही करने नगर पालिका सीएमओ ने सभी दुकानदारों को कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाईश दी है।इस दौरान कुनकुरी नायब तहसीलदार नागेश तंजय, पुलिस टीम भास्कर शर्मा एवं नगर पंचायत सीएमओ पुष्पा समेत सभी टीमों ने अपने दल बल के साथ कुनकुरी शहर के भीड़ भाड़ वाले जगहों पर नगर भ्रमण कर लोगो को मास्क लगाने अनिवार्य रूप से जागरूक किए।

रिपोर्टर: दीपक वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.