स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करने आ रहे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री

नारायण वाटिका में आयोजित हैं कार्यक्रम 

विधायक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण 
 

जौनपुर - शाहगंज में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस बावत पूरे नगर में व्यापक सफाई कार्य चल रहा है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण अधिकारियों संग विधायक रमेश सिंह ने कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
मालूम रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी के जन्म दिन दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा करेंगे। वे सड़क मार्ग से नगर में लगभग बारह बजे प्रवेश करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता जेसीज चौक पर गाजे-बाजे संग स्वागत करेंगे। तदुपरांत मंत्री जौनपुर मार्ग स्थित वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती अनीता रावत के अक्खनसराय स्थित अनीता ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद हनुमान गढ़ी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण वाटिका में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ होगा। इस दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान को धार दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान विधायक रमेश सिंह के साथ नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह बंटी, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, तहसीलदार आशीष सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता बेचन सिंह, देवी प्रसाद चौरसिया,वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, मुस्तकीम अहमद, चिंता हरण शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाददाता - दिवाकर मिश्रा/ दीपक सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.