शिक्षा मंत्री से मिला झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ सह झारोटेफ का प्रतिनिधि मंडल

लातेहार : झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ सह झारोटेफ लातेहार का एक प्रतिनिधि मंडल आज राज्य के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम सह स्थानीय विधायक से उनके आवास पर मुलाकात की और शिक्षा मंत्री बनने पर गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी।साथ ही शिक्षक संवर्ग एवं झारखंड राज्य के कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के प्रति शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया कराते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा की शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र को 62 वर्ष किया जाना वर्तमान में राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति 60 वर्ष में दिए जाने का प्रावधान है।  कुछ राज्यों ने इसे 62 एवं 65 वर्ष भी किया गया है।यह पाया गया है कि वर्तमान में लोगों की जीविषा बढ़त हुई है एवं वे ज्यादा समय तक कार्य करने योग्य रहते हैं कई लोग सेवा निवृत्ति के उपरांत भी कई अन्य कार्यों में स्वयं को व्यस्त रखते हैं। इस प्रकार मनोवैज्ञानिक आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से सेवानिवृत्ति की उम्र में कुछ बढ़त करने की आवश्यकता प्रतीत होती है।.अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिलानाः एमएसीपी के तहत अपने सेवा में प्रोन्नति ना हो पाने की स्थिति में वित्तीय लाभ देने हेतु 10, 20 एवं 30 वर्षों की सेवा के उपरांत इसका लाभ दिए जाने का प्रावधान है वर्तमान में राज्य में यह सुविधा अधिकतर सेवी वर्ग को प्राप्त है लेकिन शिक्षक संवर्ग को सुविधा प्राप्त नही है और न हीं उनके पद सोपान में नियमित प्रोन्नति हो पाती है जिसके कारण अपने पूरे सेवा कल के दौरान शिक्षक अपने ग्रेड वेतन में ही सेवानिवृत हो जाते हैं एमएसीपी का लाभ मिलने पर कर्मी को उनके ग्रेड वेतन के तुरंत बाद के ग्रेड वेतन में एक वेतन वृद्धि के साथ उन्नत किया जाता है। शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण को आसान किया जाना राज्य भर के शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर चिंतित हैं वर्तमान समय में शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली बहुत ही जटिल है। एक सामूहिक अवसर प्रदान कर भाषा की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए अंतर जिला स्थानांतरण का अवसर प्रदान की जाए राज्य प्रशासनिक सेवा के सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षकों को अवसर दिलाना राज्य में 6 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत राज्य के कई संवर्गों को राज्य प्रशासनिक सेवा एवं राज्य वित्त सेवा में जाने हेतु सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का प्रावधान है पर वर्तमान समय में शिक्षकों को इससे वंचित कर दिया गया है अतः शिक्षक संवर्ग को भी या अवसर दिलाया जाने की आवश्यकता है।

इस पर शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि आप सभी के मांगों के प्रति सरकार गंभीर है और इससे पूरा कराया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव सचिव प्रदीप कुमार सिंह अनीश कुमार सिंह मनोज कुमार जायसवाल कुंदन प्रसाद दिलीप कुमार सिंह उमेश दास संजय प्रसाद मंतोष देवार सुरेंद्र सिंह वकील सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

 

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.