पारा टीचर व सहायक पुलिसकर्मी ,जलसहिया सभी लोग सड़क पर आयेंगे सरकार अपना वादा निभाए : सुदेश महतो

लातेहार : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक पार्टी अपने चुनाव की  तैयारी के लिए जुट गई है वही आजसू पार्टी भी विधानसभा की तैयारी को लेकर सुप्रीमो सुदेश महतो पलामू के हुसैनाबाद और छतरपुर  विधानसभा  क्षेत्र के दौरे पर जाने के क्रम में लातेहार में आजसू पार्टी को मजबूत करने के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया था आजसू पार्टी, लातेहार के द्वारा चेतना इंटरनेशनल स्कूल, चटनाही, लातेहार में एक बैठक आयोजित किया गया |जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने किया और इसमें मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो और केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत थे |आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष ने  सरोज लोहरा (लोहरा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष ),दिपक सोनी, रवि कुमार चंद्रवंशी, और पंकज यादव को माला और आजसू पार्टी का पट्टा पहनाकर आजसू पार्टी में शामिल किया |वही आजसू  सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा  आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रम से हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा का कार्यक्रम है इसी क्रम में आज लातेहार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता एवं कई पार्टी के सदस्यों ने आज मिलकर लातेहार में आजसू पार्टी में शामिल हुए लोगों से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले दिनों में पार्टी की गतिविधि में और तेजी आएगी... वही रांची में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी व पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज मामले पर सुदेश महतो ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार का क्रिएट किया हुआ  हैं और सरकार के यह वादे थे ... सरकार के विदाई का समय आ गया है जब अपने कमिटमेंट पर पूरा नहीं होते देखते हुए सभी लोग खड़ा हो गए हैं अभी तो पारा टीचर व सहायक पुलिसकर्मी , जलसहिया ,सहिया सभी लोग सड़क पर आएगे सभी लोगो से वादा किया गया था कि सामान्य कार्य का सामान्य वेतन देगे लेकिन आज हेमंत सरकार से सड़क पर खड़ा होकर सभी न्याय मांग रहे हैं कि कहां गया आपका वादा और अपना वादा पूरा कीजिए यही डिमांड कर रहे हैं ...वहीं सुदेश महतो से सवाल पूछने पर कहा कि हेमंत सोरेन का कहना हैं कि  बीजेपी के साथ उनके सहयोगी दल को भी इस बार विधानसभा में सफाई कर देंगे तो सुदेश महतो ने कहा कि हर दलों को सपना देखने का अधिकार है लेकिन जनता निर्णय लेती है और 400 पोथी का वादा करने वाली सरकार चार कदम भी ठीक से नहीं चल पा रही है। सुदेश महतो ने सरकार पर जमकर हमला बोला बैठक में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सचिव जीतेन्द्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र दास व जिला कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितेश जायसवाल, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, और सैकड़ो कार्यकर्त्ता व नेतागण मौजूद थे।

 

रिपोर्टर : बब्लू खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.