महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर हुए कई धार्मिक आयोजन

कैबिनेट मंत्री व सांसद ने लिया साध्वी श्री से आशीर्वाद

झकनावदा/पेटलावद - महावीर जयंती के पावन अवसर पर झकनावदा तेरापंथ सभा भवन में होली चातुर्मास हेतु विराजमान साध्वी श्री उर्मिला श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा की पावन निश्रा में सुबह 8 बजे त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की जय घोष के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद समाज जनों के लिए नवकारसी का आयोजन किया गया। इसके बाद नीम चौक झकनावदा में विराजित साध्वी श्री जी ने अपने प्रवचन में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि झकनावदा में हमें श्री आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके साथ ही महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव भी हर्षो उल्लास के साथ मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके साथ ही तेरापंथ सभा के द्वारा कई धार्मिक आयोजन आयोजित कीए गए। इस अवसर पर महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सांसद गुमान सिंह डामोर ने आयोजन में शिरकत की एवं साध्वी श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। वही तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्रेणीक कोठारी एवं महामंत्री अजय बोहरा ने कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं सांसद गुमान सिंह डामोर का बहुमान किया। इस अवसर पर पेटलावद रायपुरिया करवड़ सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने पहुंचकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रदीप पालरेचा,हेमंत भट्ट,महावीर जैन,शेतानमल कुमट,जयन्तीलाल कोटडिया,राजेश कांसवा,जितेंद्र राठौड़,पूनमचंद कोठारी,नरेंद्र कोठारी,संजय कोठारी,चितरंजन सिंह राठौर,भूपेंद्र सिंह सेमलिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

झाबुआ से मनीष कुमट की रिपोर्ट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.