उत्कृष्ट प्रतिभाऐं संसाधनों की मोहताज नहीं होती

झाबुआ : शिक्षा के क्षेत्र पर बढ़ते नीजिकरण  के प्रभाव के बावजूद  , शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत होकर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों ने कल जारी हुऐ माध्यमिक शिक्षा मंडल  मध्यप्रदेश बोर्ड  कक्षा 10वी और 12वी के परीक्षा परिणामों में दिखा दिया कि उत्कृष्ट प्रतिभाऐं संसाधनों की मोहताज नहीं होती। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट सेवाऐं दे रहे शिक्षकों के शिक्षण में   गुणवत्ता की कोई कमी नही है।करीब से देखा जाऐ तो शासकीय विद्यालयों में स्थाई शिक्षकों के स्वीकृत पदों के सामने शिक्षकों कि  नियुक्तियों -- ऊंट के मुंह में जीरा ,मुहावरे को बल देती है लेकिन शासकीय विद्यालयों में  पदस्थ स्थाई शिक्षकों कि उत्कृष्ट सेवा के साथ ही ,अतिथि शिक्षकों की कर्मठता ने  शासकीय विद्यालयों कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रखी है।इसका ताजा प्रमाण यह है कि शिक्षा के नाम पर भारी भरकम फीस वसुलने वाले शिक्षा के तमाम् संसाधनों से परिपूर्ण नीजि विद्यालयों के सामने , पेटलावद तहसील के शासकीय विद्यालयों के छात्रों ने कक्षा 10वी ओर 12वी के घोषित परीक्षा परिणामों में तहसील कि प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है । जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया के कक्षा 12वी के प्रतिभाशाली छात्र अजय सिंगाड़ ने पूर्णांक 500 में से 440अंक अर्जित कर 88% रिजल्ट प्राप्त किया। वहीं पेटलावद तहसील कि एकमात्र माडल स्कूल शासकीय माडल  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  पेटलावद के होनहार छात्र तनवीर सिंह सोलंकी निवासी ग्राम गंगाखेड़ी ने बायो विषय से पूर्णांक 500 में से 435अंक अर्जित कर 87%रिजल्ट प्राप्त किया है। पेटलावद तहसील सहित झाबुआ जिले के अधिकांश छात्र , ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हुऐ संसाधनों के अभाव में रहकर भी परीक्षा के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर , पेटलावद सहित झाबुआ जिले के शासकीय विद्यालयों एवम् शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को गौरवान्वित कर रहे है।

 रिपोर्टर : विनोद शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.