सेवानिवृत्ति खीमा मेघवाल (काका) को स्टाफ ने दी नम आंखों से दी विदाई

झाबुआ : जुलाई वर्ष 1993 से 30 सितंबर 2024 तक शासकीय पीएम श्री स्कूल झकनावदा में भ्रत्य के पद पर खीमा मेघवाल ने पूर्ण ईमानदारी के साथ सेवाएं प्रदान की। इतने वर्षों में मेघवाल ने हर किसी के मन में एक अलग स्थान बनाया। झकनावदा में चाहे बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई मेघवाल को काका के नाम से संबोधित करता रहा है। मेघवाल की सेवानिवृत होने पर स्कूल के द्वारा उन्हें  श्रीफल भेंटकर साफा बंधवा कर स्टाफ की ओर से अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया। इस अवसर पर मेघवाल की आंखें नम हो गई। इसके बाद ढोल धमाकों के साथ मेघवाल को झकनावदा के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करवाकर झकनावदा से करीब 8 किलोमीटर का सफर तय कर निजी वाहनों से मेघवाल के ग्रह क्षैत्र उमरकोट तक विदा किया गया। जहां उमरकोट में भी मेघवाल का ग्रामीणों ने पुष्प माला पहनकर भव्य स्वागत सत्कार किया। 

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य रमेश चंद्र चौरसिया, शैलेंद्र सोलंकी, श्रीकांत यादव, नारायण दास बैरागी, राकेश कुमार मग, हेमेंद्र जोशी, शत्रुघ्न मालवीय, संदीप पाटीदार, दिनेश बघेल, कैलाश कटारा, पार्वती चौहान, मोनू सोलंकी, शिवानी माली, शिवानी चौहान, रितिका माली, दीपिका राठौड़, आरती मिस्त्री, लक्ष्मी चौधरी, अनिल बलुंदिया, सुरेश नगरिया, रिंकू पवार, भंवर पवार, सुखराम कटारा, लक्ष्मण गहलोत, सोहन चरपोटा, ईश्वर मिंडकिया, इमरसिंह, अंबाराम राठौड, सुरेश राठौड़, प्रेमलाल चौहान आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही मेघवाल के कार्यकाल का गुणांनुवाद भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मग ने किया। आभार शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी ने माना।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.