अतिथियों ने किए बहनों को पुरुस्कार वितरण

झाकनावदा : सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव के अंतिम दिन जमकर की माताओं बहनों ने मां की आराधना। सर्वप्रथम मातारानी की महाआरती उतारी गई। एवं प्रसादी का वितरण किया गया। इसके साथ ही अंतिम दिन पंडाल  पूरा भर गया। सभी माताएं बहनें अपने अपने अंदाज में गरबा नृत्य करते नजर आई। पुरस्कार वितरण किए पुरस्कार वितरण आयोजन में अथिति के रूप में श्रेणीक कुमार कोठारी, नरेंद्र कोठारी,परीक्षित सिंह राठौर, जितेंद्र राठौड,राजेश कांसवा,मनीष कुमट (जैन),संजय व्यास, हरीश राठौड़,विजय मिस्त्री,गोपाल सोनी,प्रदीप लोहार,सुरेश राठौड़,गोरव अग्रवाल,नारायण पटेल,नारायण प्रजापत आदि उपस्थित रहे। सभी का समिति के सदस्यों द्वारा अतिथि का दुपट्टा पहनाकर सत्कार किया गया। बाद नव दिवसीय आयोजन के संचालक समिति का भी स्वागत किया गया। वही गरबे में अपनी कला एवं मधुर वाणी से गरबे गाने वाले कलाकारों एवं वादको का भी स्वागत सम्मान किया गया। बाद सभी गरबा नृत्य करने वाली बहनों बेटियों को पुरस्कार भेट किए गए। इन्होंने लिया महा आरती का चढ़ावा शारदीय नवरात्रि में माता रानी की अंतिम आरती का लाभ स्थानीय प्रजापत समाज द्वारा लिया गया समस्त प्रजापत समाज ने एकजूट होकर माता रानी की महा आरती उतारी बाद महाप्रसाद के लाभार्थी मनोहर सिंह राठौर सेमलिया,प्रदीप लोहार,श्रीराम मिस्त्री, सुरेश राठौड़,गोपाल सोनी,चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह चुंडावत की और से  वितरण किया गया। इनका रहा सराहनीय योगदान शारदीय नवरात्रि की तैयारी में पिछले 15 दिनों से तैयारी में जुटे  समिति के अध्यक्ष गोलू लोहार, महामंत्री श्रेयांश व्होरा, कोषाध्यक्ष आर्यन मिस्त्री, शुभम कोटडिया,धर्मेंद्र मिस्त्री एवं समिति के सदस्य शुभम राठौड़,सुनील राठौड़ ,ऋषि नगरीया, मनीष प्रजापत, दयाराम प्रजापत, पंकज राठौड़,हर्षवर्धन राठौड़, शिवम भानपुरिया, बादल प्रजापत, विनोद प्रजापत, गजेन्द्र प्रजापत, रौनक माली, रमेश निनामा, विजय शिंदे का विशेष सहयोग रहा। आयोजन का सफल संचालन शिक्षक हेमेंद्र जोशी ने किया आभार राजेंद्र कुमार मिस्त्री ने माना।

रिपोर्टर : मनीष कुमुट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.