आश्रयहीन, असहाय, बीमार एवं लावारिस व्यक्तियों की सहायता के लिए एम्बुलैंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

झालावाड़ : 17 अक्टूबर। राज्य में आश्रयहीन, असहाय, बीमार एवं लावारिस के रूप में सार्वजनिक स्थलों पर कोई अपना जीवन व्यतीत न करें इस हेतु ऐसे जरूरतमंद लोगों के पुनर्वास के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन ‘‘अपना-घर’’ संस्था भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरूवार को मिनी सचिवालय से जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा दो एम्बुलैंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि अभियान के तहत उक्त संस्था द्वारा संचालित आश्रमों में प्रवेश दिलवाया जाएगा। जहां निःशुल्क आश्रय, चिकित्सा, भोजन एवं जीवनयापन की समस्त सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आश्रयहीन, असहाय, बीमार एवं लावारिस व्यक्तियों को आश्रय सेवा एवं संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मान के साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ना एवं उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करना है। उन्होंने बताया कि इस एम्बुलैंस में चालक, मेडिकल सहायक, केयर टेकर एवं महिला सहायक रहेंगे। एम्बुलैंस में फर्स्ट-एड एवं अन्य मेडिसिन, यूनिफॉर्म, बैडशीट, तौलिए, हाइजिन किट आदि की व्यवस्था रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर व्यक्तियों को फर्स्ट-एड चिकित्सा, स्नान एवं यूनिफॉर्म बदलने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी। जिन महिलाओं के साथ बच्चे होंगे उन्हें बच्चों के साथ रेस्क्यू कर आश्रम में भेजा जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन ‘‘अपना-घर’’ संस्था के कोटा संभाग प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव विनोद सिंहल, अपना घर कोटा के संरक्षक राजेश शर्मा, अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र मणी कौशिक, महिला प्रमुख प्रतिभा शर्मा, समाजसेवी कालू यादव, सांई मानसिक एवं विमन्दित आवासीय विद्यालय की संचालिका प्रतिमा चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

 

रिपोटर : रमेश शर्मा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.