विशेष योग्यजनों को मिलेगी निःशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर की सौगात

झालावाड़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं विशेष योग्यजनों के जीवन को बेहतर एवं आसान बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। मुख्यमंत्री श्री शर्मा द्वारा दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए उनके हित में निरन्तर एक से बढ़कर एक योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।विशेष योग्यजनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें निःशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर की सौगात देने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक विशेष योग्यजनों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने के लिए 7 नवम्बर, 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। योजना के लिए पात्रता समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि निःशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए आवेदक के पास मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया राजस्थान राज्य का मूल निवासी प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है। इसके लिए आवेदक की आय एवं आयु की कोई सीमा लागू नहीं होगी। यह होगी आवेदन की प्रक्रिया उन्होंने बताया कि मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशेष योग्यजन अथवा अभिभावक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र जिलाधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में वांछित दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करना होगा। उक्त योजनान्तर्गत व्हील चेयर अनुमत करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर प्राधिकृत होंगे। जिलाधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आवश्यक सहयोग करेंगे।

 

रिपोटर : रमेश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.