देव विमान कस्बे में बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

अखिल भारतीय  भील समाज के बैनर तारे बकानी भील समाज बंधुओ द्वारा समाज के मंदिर से देव विमान कस्बे में  बैंड बाजों के साथ निकाल कर भव्य शोभा यात्रा  निकाली गई 


झालावाड़ राजस्थान- भील समाज एकता कायम रखने को लेकर भील समाज बंधु बकानी द्वारा समीपस्थ गांव से समाज बंधुओ को एकत्र कर किल्ला भवन भील समाज मंदिर पर रात्रि को भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सामाजिक एकीकरण को लेकर सामाजिक एकता कायम रखना तथा समाज की प्रतिष्ठा  बरकरार रखने को लेकर रविवार दोपहर उपरांत बैंड बाजा से देव विमान लेकर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली कस्बे वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया  उपरांत देव विमान महा भारती के टी प्रसादी का वितरण किया गया.

बकानी रमेश चंद्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.