श्री राम मंदिर प्रांगण में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नसीराबाद में श्री राम मंदिर प्रांगण में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 
झालावाड़ राजस्थान -रक्तदान शिविर अंतर्गत महिलाओं ने भी आगे आकर रक्त दान किया और इस शिविर को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।इस शिविर में 80 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ जो की इस भीषण गर्मी में असंभव कार्य लग रहा था पर इस कार्य को समस्त युवा नौजवानों और महिलाओं ने कर दिखाया। इस मुहिम के लिए एसआरजी अस्पताल झालावाड़ में नियुक्त नर्सिंग ऑफिसर जितेश गर्ग का अहम योगदान रहा। इस शिविर में रक्तविरों का उत्साहवर्धन करने के लिए पूर्व विधायक अनिल जैन उपस्थित हुए और रक्तदान करने वालों को शाबाशी दी। उन्होंने बताया की रक्तदान करना सबसे बड़ा दान कहा जाता है यह किसी का जीवन बचाने में काम आता है। मनोहर लाल शर्मा ने रिकॉर्ड 52 वीं बार ओ नेगेटिव ब्लड का डोनेट किया। इसी तरह गांव के दो जोड़ों ने साथ में रक्तदान करके लोगों को प्रेरित किया। एक व्यक्ति ने कोटा से आकर रक्तदान किया जो की नसीराबाद के मूल निवासी हैं। ग्राम पंचायत नसीराबाद के खोली प्रहलादपुरा हरिपुरा नयागांव के लोगों ने भी इस मुहिम में हिस्सा लेकर रक्तदान किया।इस शिविर की आयोजन टीम में हेमराज प्रजापति प्रमोद सिंह राणा सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम मेहर विनोद कुमार मीणा देवेंद्र शर्मा धनराज मीणा हरिसिंह गुर्जर हरिनारायण अग्रवाल अंबरिश शर्मा मुकेश मीणा संजीव मीणा नरेंद्र शर्मा सत्यवीर सिंह सोनू मीणा प्रमोद प्रजापति नितेश गर्ग ललित मीणा पारस कारपेंटर आदि ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।आज नसीराबाद में श्री राम मंदिर प्रांगण में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । 

बकानी रमेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.