प्राइवेट बस संचालकों की चल रही खासी दबंगई

प्राइवेट बस संचालकों की दबंगई 12 किलोमीटर के नगर और क्षेत्र की गरीब जनता को देने होते हैं 30 से 40  रुपये और 25 किलोमीटर के 60 से 70 रुपये किराया

बंगरा झांसी - इन दिनों प्राइवेट बस संचालकों की अच्छी खासी दबंगई चल रही है बंगरा से गुजरने वाली तीन प्राइवेट बसें जो की मुख्यालय तक जाती हैं और इन बसों के मालिक और बसों पर चलने वाले स्टाफ की इस कदर गरीब जनता के ऊपर दबंगई चल रही है कि अगर किसी व्यक्ति को कटेरा नगर से 12 किलोमीटर बंगरा जाना है तो उसका किराया 30 से 40रुपये लिया जाता है यही हाल बंगरा से टहरौली मार्ग पर है जहाँ बंगरा से टहरौली की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है और इस सड़क मार्ग पर एक ही बस मालिक की बसें होने के कारण 60 से 70 रुपये किराया वसूला जाता है यहां तक कि अगर कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष बस कर्मी को कुछ कम पैसे देते हैं तो उन बुजुर्ग महिला या पुरुष  के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं और कभी-कभी तो आधे रास्ते में ही बस से उतार देते हैं इन सब बातों को लेकर कई बार यात्रियों और बस कर्मियों के बीच झड़पे भी होती हैं वहीं अगर सरकारी बसों की बात की जाए तो सरकारी बसों में किराया प्रति किलोमीटर लगभग 1रुपये के आसपास है लेकिन नगर में चल रही प्राइवेट बसों के मलिक और उनमें तैनात दबंग किस्म के व्यक्तियों के द्वारा नगर और क्षेत्र की जनता को खुलेआम लूटा जा रहा है और ना तो इस पर कोई परिवहन विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे हैं नगर और क्षेत्र वासियों ने परिवहन विभाग और जिला अधिकारी महोदय से ऐसे दबंग प्राइवेट बस मालिकों और कर्मियों के ऊपर उचित दंडात्मक कार्रवाई करके और नगर से मुख्यालय तक दो या तीन सरकारी बस चलाने की मांग की है जिससे नगर का आवागमन भी सही हो जाएगा और ऐसे दबंग बस मालिकों और बस कर्मियों से गरीब जनता लूटने से बच जाएगी ।


धीरेंद्र सोनी संवाददाता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.