भारत विकास परिषद मणिकर्णका का शाखा का अधिष्ठापन व दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

झाँसी - भारत विकास परिषद मणिकर्णका का शाखा का अधिष्ठापन व दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन स्थानीय होटल मे हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त राजेंद्र निगम , श्रीमती निमिषा के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती अनुराधा शर्मा  के विशिष्ट आतिथ्य, एम एस गुप्ता,प्रदीप श्रीवास्तव, के वी गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव के संरक्षण व विशेष आमंत्रित पर्यावरणविद अशोक अग्रवाल काका  एवम चार्टर  अध्यक्ष डॉ. स्वप्निल मोदी के निर्देशन व रश्मि सक्सेना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ.  जिसमे अधिष्ठापन अधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष सी.पी गुप्ता व दिशाधिकारी विनोद सराओगी के द्वारा शपथ दिलाई व 

दायित्व ग्रहण कराया गया. कार्यक्रम मे मुख्य अथिति व विशिष्ठ अतिथि अजय मोदी, स्वप्निल मोदी,प्रतिभा, रश्मि, ऊषा सेन द्वारा किया गया. कार्यक्रम मे नव सदस्य मे प्रतिभा चौबे,अनीता परिहार,ज्योति, मीनू,बृजलता ने अपने अपने एक्सपीरियंस शेयर किये.जिसमे उन्होंने ने बताया के माणिकर्णका ज्वाइन करने पर सेल्फ कॉन्फिडेंस तथा अपने को एक्सप्रेस करने का तरीका समझ पाए और बहुत कुछ सीखने को मिला.
कार्यक्रम मे डॉल डेकोरेशन कॉम्पीटिशन भी रखा गया.जिसमे  20 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता मे पेपर से बनी डॉल को प्रथम स्थान पर आराधना मोदी, द्वितीय रुई से बनी डॉल जो कि दिव्या गुप्ता, तृतीया सौम्य रावत रही. प्रतियोगिता मे नंदनी,हार्दिक,वैष्णवी, प्राची, सिमरन, नैंसी, सोनिया, कृतिका, भूमिका, अनुष्का, कनिष्का आदि ने सहभागिता की. मान्य और सौम्या परिहार ने लवकुश रामायण का गायन किया.  ऋचा और कविता द्वारा बहुत ही सुन्दर राम स्तुति प्रस्तुत करके कार्यक्रम का प्रारम्भ किया. कार्यक्रम मे मनीषा, वंदना और अनीता द्वारा अतिथियों का स्वागत शानदार प्रस्तुति के साथ किया गया।
स्वाति सिंह ने तिलक कर स्वागत किया।
  भारत विकास परिषद के स्थायी प्रकल्पों के साथ सभी प्रदेशों में इसकी शाखाओं की चर्चा करते हुए कुंज बिहारी गुप्ता ने कृतित्व पर प्रकाश डाला। विशेष आमन्त्रित अशोक अग्रवाल काका ने कहा उन्हें 21 मई 2000 वह दिन याद आ रहा है जब भारत विकास परिषद् का रोपण मान. कुंज बिहारी गुप्ता व एम एस गुप्ता के साथ उन्होंने किया था अब से झांसी में भारत विकास परिषद् के 25 बर्ष पूर्ण होने पर ये वर्ष रजत जयंती कार्यकाल के रूप में मनाया जाना चाहिए।
   अतिथियों को स्मृति चिन्ह के साथ पौधों के संरक्षण हेतु पौधे के गमले सभी आमन्त्रित गण को भेंट किए गए।
कार्यक्रम मे अनुष्का, पूनम राय" बृजलता, कुसुम गुप्ता,आरती, ज्योति, मीनू, शालिनी साहू,जयशिखा, अखिलेश चतुर्वेदी,प्रभास खंडेलवाल, चेतली खंडेलवाल,श्याम, नीलम साहू,राजेस्वरी सेन, सुनीता राजपूत, वर्णिका, अनीता, वर्षा सोनी,कविता अग्रवाल, ऊषा सचान, स्वाति सिंह उपस्थित रही.  कार्यक्रम का संचालन स्वप्निल मोदी व ऊषा सेन द्वारा किया गया. आभार सचिव प्रीति चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.