भीषण गर्मी के चलते खंडेराव गेट हनुमान मंदिर पर शर्बत पिलाया

झांसी - सनशाइन क्लब झांसी व गोयनका पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता , क्लब के संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश अग्रवाल के संयोजन में नौतपा की भीषण गर्मी के चलते खंडेराव गेट स्थित हनुमान मंदिर पर शर्बत वितरण कर राहगीरों को थोड़ी सी राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया।
 शर्बत वितरित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस चौकी प्रभारी उप नि. राम बहादुर जी ने किया। लोग शर्बत बंटते देख राहत पाने के लिए स्वयं रुकते गए व ठंडा शर्बत पी कर लोगों द्वारा राहत की सांस लेते देखा गया।
   शर्बत वितरण में संजय अग्रवाल , किरन अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी , विशाल गुप्ता , अनूप बिन्दल ,  संजीव अग्रवाल एम जी , अनीता अग्रवाल , रानो अग्रवाल , मनोज सोनी , धन सिंह डिविजनल मैनेजर , रघुनंदन सोनी , सौरभ श्रीवास्तव , लव लेस अग्रवाल , राजीव गुप्ता , दीपक , मोहित , राजीव साहू आदि ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।सभी के प्रति आभार संयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.