पुलिस के साथ विवाहघर गए संचालक की हुई मौत,परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

झांसी- थाना समथर क्षेत्रांतर्गत राजाराम गेस्ट हाउस में 25 मई को विवाह समारोह था। आयोजक द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए तय की गयी रकम में 4000 रु0 कम देने पर गेस्ट हाउस संचालक द्वारा गेस्ट हाउस के अन्दर 30-40 लोगों को बंधक बनाकर ताला बंद कर अपने घर चला गया। इस संबंध में अन्दर बंद व्यक्तियों द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि गेस्ट हाउस संचालक द्वारा 30-40 व्यक्तियों को अन्दर बंद कर दिया गया है जिसमें एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो रही है। सूचना पाकर समथर पुलिस द्वारा गेस्ट हाउस मालिक को बुलाया गया गेस्ट हाउस मालिक अपने परिवारिजन के साथ आया। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर, विवाद का निस्तारण कराया गया और ताला खुलवा कर बंधक व्यक्तियों को मुक्त कराया गया। उपरोक्त घटना क्रम का वीडियो ग्राफी भी करायी गयी।  
इसी दौरान गेस्ट हाउस मालिक का परिवारीजन के समक्ष अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिवारीजन एवं पुलिस द्वारा उन्हें तत्काल इलाज हेतु सी.एच.सी. मोठ ले जाया गया।  उपचार के उपरांत डॉक्टरों द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया था। परिजनों द्वारा बुंदेलखंड सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ दौराने इलाज उनकी की मृत्यु हो गयी। मृतक पूर्व से ही हार्ट तथा लंग्स की बीमारी से ग्रस्त थे तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु ASPHYXIA, B/L PULMONARY EDEMA से होना पाया गया है।
उपरोक्त घटनाक्रम में पुलिस बंधक व्यक्तियों की मदद के लिए राजाराम गेस्ट हाउस पर गयी थी।
 

रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.