संस्थान के स्थापना दिवस पर मां के नाम का एक - एक पौधा रोपकर लिया उन्हें सहेजने का संकल्प

झांसी :   बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी व मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इजी.पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , पर्यावरण के विभागाध्यक्ष विनीत जी  के दिशा निर्देशन , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , मत्स्य विभाग संयुक्त आयुक्त सेवा निवृत मान संजय कुमार शुक्ला जी के आतिथ्य व दिनेश पाठक जी के संयोजन में आज आवासीय कालोनी अटल पार्क आवासीय परिसर बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय में मां के नाम का एक - एक पौधा आम, अमरूद, कटहल, पीपल व गुलमोहर का रोपित कर उन्हें सहेजने का संकल्प लिया। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया। तत्पश्चात पूर्व में खोदे गए गढ्डों में पानी छिड़क कर उनमें पौध रोपित कर खाद व मिट्टी से उन्हें पूरा गया। पार्क में बाउंड्री वॉल व सदैव गेट लगा होना निश्चित करते हुये उन्हें संरक्षित भी किया जाना सुनिश्चित किया गया। रोपित पौधों की देख रेख करते हुए प्रतिदिन उनमें टैंकर से पानी डालने का कार्य राम माली द्वारा किया जाना भी सुनिश्चित किया गया। संस्थान कन्वीनर ने बताया स्थापना दिवस को सप्ताह के रुप में लेते हुए कैंट बॉयज स्कूल , एम एल बी मेडिकल कॉलेज व बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में सहेजे जाने में सुविधाजनक स्थानों पर भी पर्यावरण संरक्षण हेतु सुरक्षित स्थान चिन्हित करके वृक्षारोपण कर मनाया जाएगा इस अवसर पर डॉ ज्योति वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती रमा श्रीवास्तव , अजय सिंह राठौर, अनिल कुमार नायक, रितु गुप्ता , गोपाल साहू के साथ अग्रवाल समाज सदर बाजार के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल आदि ने महती भूमिका निभाते हुए पौध रोपित किये। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह राठौर ने व सभी के प्रति आभार पर्यावरण विभागाध्यक्ष विनीत जी ने व्यक्त किया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.