गौरैया इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को वितरण करने वाली दवाइयां को जलाने का वीडियो हुआ वायरल

बंगरा झांसी :   इस वर्ष कोई भी दवाई नहीं भेजी गई है गौरैया इंटर कॉलेज में यह कहना है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा के डॉक्टर  के के राजपूत का बंगरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले गेराहा ग्राम के गौरैया इंटर कॉलेज में सरकार द्वारा जनहित योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को सही रखने के लिए हर वर्ष एल्बेंडाजोल और आयरन की कुछ दवाइयां कॉलेज में भेजी जाती हैं और उनका वितरण एक वर्ष में फरवरी और अगस्त महीने  की आठ और 10 तारीख में छात्र-छात्राओं को वितरण किया जाता है लेकिन इस कॉलेज के प्रधान आचार्य द्वारा ना तो उन दवाइयां को छात्रों में वितरण किया जाता है और ना ही इन दवाइयां को एक्सपायर होने के पहले वापस स्वास्थ्य विभाग भेजा जाता है यहां तक की प्रधान आचार्य की मनमानी के चलते इन दवाइयां को विद्यालय के चपरासी द्वारा जलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है और यह दवाइयां प्रधानाचार्य के आदेश के अनुसार जलाई जा रही हैं इससे सरकारी जनहित योजना में प्रधान आचार्य द्वारा लापरवाही सामने आ रही है जैसे ही दवाइयां जलाने का वीडियो वायरल हुआ इस पर इंटर कॉलेज के प्रबंधक समिति ने संज्ञान में लेकर कॉलेज के प्रधान आचार्य से लिखित स्पष्टीकरण मांगा और जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रधान आचार्य के ऊपर सरकारी जनहित योजना में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने के लिए लिखा है लेकिन प्रधान आचार्य पर इस मामले को लेकर अभी तक कोई भी विभागीय दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

रिपोर्टर : धीरेंद्र सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.