कार्यभार ग्रहण करते ही थाना प्रभारी ने पत्रकारों के साथ की वैठक

झाँसी :  पत्रकार समाज का दर्पण है, वह कानून के सहयोगी हैं उनके सहयोग से ही हम सही न्याय कर सकते हैं। उक्त उद्गार गुरसरांय थाना में  थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किये। इसके पूर्व वह गरौठा कोतवाली के कोतवाल रहे। उन्होंने बताया कि वह झांसी जनपद में करीब 3 साल की सेवा में बबीना, मोंठ, सीपरी बाजार झांसी एवं चिरगांव तथा गरौठा में थाना इंचार्ज रहे हैं। जहां पर सभी के साथ न्याय किया तथा पत्रकारों ने उनका पूरा साथ दिया।उन्होंने कहा पत्रकार हमारे सहयोगी हैं। उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा।अपराध करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा और निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा सभी अपनी अपनी समस्याएं लेकर निसंकोच थाने में संपर्क कर सकते है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा, तथा सभी सम्भ्रांत नागरिक एवं पत्रकार उन्हें सहयोग करते रहें, जिससे वह समाज मे भय मुक्त वातावरण की स्थापना कर सकें।

बैठक के दौरान पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह, अखिलेश तिवारी छिरौरा, अखिलेश तिवारी सुट्टा, सरजूशरण पाठक, जयप्रकाश बरसैंया, अरुण चतुर्वेदी, शिशुपाल सिंह सरस, सुखदेव ब्यास, सुनील जैन डीकू, आशुतोष गोस्वामी, सोम मिश्रा, फूलसिंह परिहार, कौशल किशोर, अंकित सेंगर, सार्थक नायक, हरिश्चंद्र नायक, आयुष त्रिपाठी, शौकीन खान, सोनम सोनी आदि पत्रकार मौजूद रहे। 

 

रिपोर्टर : आशुतोष गोस्वामी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.